Breaking News

मेरठ में नये कोरोना संक्रमित मिले, दो महिलाओं समेत इतनी हुई मौतें ..?

मेरठ , उत्तर प्रदेश के मेरठ में रविवार को 39 महिलाओं समेत 124 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 4805 पहुंच गई है जबकि दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गई।

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कालिज के कोविड.19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डॉ विश्वास चौधरी ने बताया कि आज कुल 2309 नमूने लिये गये थे जिनमें 124 नये कोरोना संक्रमितों में 39 महिलायें,13 छात्र,आठ कैदी और 64 अन्य पुरुष शामिल हैं। बसंत विहार निवासी 62 वर्षीया महिला,एकता कॉलोनी निवासी 68 वर्षीया महिला और नेहरू नगर निवासी 70 वर्षीय पुरुष की आज उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

जिले में अब तक 131 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और कोविड.19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 4805 पहुंच गई है। अब तक कुल 3665 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं और 1009 सक्रिय रोगी तथा 326 होम आइसोलेशन में रखे गये हैं।