ललितपुर मे मिले नये कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या हुई 121

ललितपुर, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रविवार को दो लोगों में कोविड 19 के लक्षण पॉजिटिव पाए जाने पर अब जनपद में कोरोना पॉजिटव मरीजों की संख्या 121 हो गई ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने जानकारी दी की कि कोरोना संक्रमण के दो नये मामले आज पाये गये जिसके बाद जनपद में कुल संक्रमितों की संख्या 121 हो गयी है। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है जबकि 15 ठीक होकर घर जा चुके हैं । सक्रिय मरीजों की संख्या 102 है।

आज शहर कोतवाली अन्तर्गत तालावपुरा निवासी २२ वर्षीय महिला व तहसील महरौनी नगर निवासी ३९ वर्षीय महिला को पॉजिटिव पाया गया है। इन मरीजों को तालबेहट के पाॅलीटेक्निक एल-१ सेन्टर में उपचार के लिस रेफर कर दिया गया है व सम्बन्धित मरीजों के मोहल्लों को सील करते हुये सेनेटाइज किया जा रहा है व उनके आस पास के निवासियों के सेंपल लिये जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button