यूपी विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी  की नयी सूची जारी

नयी दिल्ली ,  भारतीय जनता पार्टी  ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए एक नयी सूची आज शाम जारी की है। जारी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में सिर्फ एक महिला प्रत्याशी को बीजेपी ने उतारा है।

नौ उम्मीदवारों की नयी सूची  इस प्रकार है :

मुबारकपुर से अरविंद जायसवाल
मुहम्मदाबाद गोहना (सु.) से श्रीमती पूनम सरोज
मऊ से अशोक सिंह
मछलीशहर (सु.) से मिहिलाल गौतम
जहूराबाद से कालीचरण राजभर
मुगलसराय से रमेश जायसवाल
चकिया (सु.) से कैलाश खरवार
घोरावल से अनिल मौर्य
ओबरा (सु.) से संजीव गोण्ड

Related Articles

Back to top button