Breaking News

समाजवादी पार्टी की नई सूची जारी, सीएम योगी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी गठबंधन ने कुछ और  विधानसभा सीटों के लड़ाकों के नाम तय कर दिए हैं। सपा ने नई सूची में अपने 24 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने 6 और 7 वें चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, देखिये सूची

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने गोरखपुर सदर से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है। उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था। कुछ दिनों बाद उपेंद्र शुक्ला का निधन हो गया। वहीं, समाजवादी पार्टी ने पडरौना विधानसभा सीट से पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव प्रत्याशी घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी गठबंधन ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है-

क्रम संख्याविधानसभा सीटप्रत्याशी
1विश्वनाथगंजसौरभ सिंह
2रानीगंजआरके वर्मा
3फाफामऊअंसार अहमद
4मेहनौननंदिता शुक्ला
5तरबगंजरामभजन चौबे
6मनकापुर (एससी)रमेश चंद्र गौतम
7गौरासंजय कुमार
8हरैयात्रियंबक पाठक
9मेंहदावलजयराम पांडे
10खलीलाबादअब्दुल कलाम
11नौतनवाकौशल सिंह
12सिसंवासुशील टेबरीवाल
13पनियरापनियरा
14गोरखपुर शहरसभावती शुक्ला
15पडरौनाविक्रमा यादव
16रुद्रपुरप्रदीप यादव
17सगड़ीएचएन पटेल
18मुबारकपुरअखिलेश यादव
19मुहम्मदाबाद गोहना (एससी)मुहम्मदाबाद गोहना (एससी)
20बलिया नगरनारद राय
21मिडियाहूंसुषमा पटेल
22वाराणसी दक्षिणकिशन दीक्षित
23सेवापुरीसुरेंद्र सिंह पटेल
24छानवें (एससी)क्रीती कोल
वववव