समाजवादी पार्टी की नई सूची जारी, सीएम योगी के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

लखनऊ,  समाजवादी पार्टी गठबंधन ने कुछ और  विधानसभा सीटों के लड़ाकों के नाम तय कर दिए हैं। सपा ने नई सूची में अपने 24 उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस ने 6 और 7 वें चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, देखिये सूची

समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 24 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। पार्टी ने गोरखपुर सदर से  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी शुभावती शुक्ला को टिकट दिया है। उपेंद्र शुक्ला बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं और 2018 में गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव लड़ चुके हैं। हालांकि 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था। कुछ दिनों बाद उपेंद्र शुक्ला का निधन हो गया। वहीं, समाजवादी पार्टी ने पडरौना विधानसभा सीट से पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव प्रत्याशी घोषित किया है।

समाजवादी पार्टी गठबंधन ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है-

क्रम संख्या विधानसभा सीट प्रत्याशी
1 विश्वनाथगंज सौरभ सिंह
2 रानीगंज आरके वर्मा
3 फाफामऊ अंसार अहमद
4 मेहनौन नंदिता शुक्ला
5 तरबगंज रामभजन चौबे
6 मनकापुर (एससी) रमेश चंद्र गौतम
7 गौरा संजय कुमार
8 हरैया त्रियंबक पाठक
9 मेंहदावल जयराम पांडे
10 खलीलाबाद अब्दुल कलाम
11 नौतनवा कौशल सिंह
12 सिसंवा सुशील टेबरीवाल
13 पनियरा पनियरा
14 गोरखपुर शहर सभावती शुक्ला
15 पडरौना विक्रमा यादव
16 रुद्रपुर प्रदीप यादव
17 सगड़ी एचएन पटेल
18 मुबारकपुर अखिलेश यादव
19 मुहम्मदाबाद गोहना (एससी) मुहम्मदाबाद गोहना (एससी)
20 बलिया नगर नारद राय
21 मिडियाहूं सुषमा पटेल
22 वाराणसी दक्षिण किशन दीक्षित
23 सेवापुरी सुरेंद्र सिंह पटेल
24 छानवें (एससी) क्रीती कोल
वववव

Related Articles

Back to top button