“NEWS85” अब लखनऊ से मलेशिया तक

लखनऊ, NEWS 85 के लिये साल 2026 की शुरूआत धमाकेदार है। 21 जनवरी का दिन NEWS 85 के लिये खास दिन रहा। मलेशिया सरकार की एक बड़ी पहल Visit Malaysia Year 2026 के अंतर्गत दिल्ली मे आयोजित ‘सिंपली पेनांग’ रोडशो टू इंडिया 2026 कार्यक्रम में NEWS 85 को प्रथम पुरस्कार मिला। पेनांग कन्वेंशन एंड एक्जिबिशन ब्यूरो द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में, NEWS 85 की दिल्ली ब्यूरो चीफ अर्पणा रीतेश ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

भारत और मलेशिया के बीच टूरिज्म और बिज़नेस इवेंट्स के रिश्तों को और मजबूत बनाने की दिशा में बडा प्रयास किया जा रहा है। मलेशिया द्वारा ‘सिंपली पेनांग’ थीम के साथ पेनांग रोडशो टू इंडिया 2026 का 9वां एडिशन भारत में आयोजित किया जा रहा है। यह रोडशो मुंबई, नई दिल्ली, कोच्चि और चेन्नई में हो रहा है। इस दौरान 800 से ज़्यादा ट्रैवल और कॉर्पोरेट खरीदार और 100 से अधिक मीडिया प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। पेनांग रोडशो 2026 के 9वें एडिशन के ज़रिए मलेशिया भारत से आने वाले टूरिस्ट्स और बिज़नेस इवेंट्स को नई रफ्तार देने की तैयारी में है।

Related Articles

Back to top button