Breaking News

स्थिर सरकार बनने की संभावना से, शेयर बाजार गुलजार, निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हुआ बंद

मुंबई, स्थिर सरकार बनने की संभावना से, आज शेयर बाजार गुलजार रहा और निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। आम चुनाव के सकारात्मक नतीजे मिलने की संभावनाओं और देश में स्थिर सरकार बनने की उम्मीदों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा और प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ, जोकि अब तक सबसे ऊंची क्लोजिंग है।

यूपी में निकली हजारों पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन…

वहीं निफ्टी 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की भारी बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में रविवार को मतदान संपन्न होने पर आए एग्जिट पोल के नतीजों के बाद स्थिर सरकार बनने की संभावना से सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोमवार को शेयर बाजार झूम उठा है।

मात्र 850 रुपये में अपने दुश्मन के साथ कर सकतें है ये काम….

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 770.41 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 38,701.18 पर खुला और कारोबार के दौरान 39,412.56 तक उछला, लेकिन कारोबार के अंत में पिछले सत्र से 1,421.90 अंकों यानी 3.75 फीसदी की उछाल के साथ 39,352.67 बंद हुआ।

खेसारी लाल यादव ने सपना चौधरी के साथ किया ये काम,वीडियो हुआ वायरल..

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 244.75 अंकों की मजबूती के साथ 11,651.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के बाद 421.10 अंकों यानी 3.69 फीसदी की बढ़त के साथ 11,828.25 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,845.20 रहा, जबकि इसका निचला स्तर 11,591.70 रहा।

रेलवे ने निकाली बंपर वैकेंसी,जल्द करें आवेदन…

बीएसई के सभी सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई, लेकिन सबसे ज्यादा तेजी वाले सेक्टरों में कैपिटल गुड्स (5.62 फीसदी), इंडस्ट्रियल (5.57 फीसदी), रियल्टी (5.47 फीसदी), फाइनेंस (4.81 फीसदी) और बैंक इंडेक्स (4.68 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के मिडकैप सूचकांक 511.08 अंकों यानी 3.57 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 14,819.44 पर बंद हुआ जबकि स्मॉल कैप सूचकांक 493.37 अंकों यानी 3.55 फीसदी की तेजी के साथ 14,380.51 पर रहा।

चिकन खाने से हुई एक व्यक्ति की मौत

बीएसई के सबसे तेजी वाले पांच प्रमुख शेयरों में इंड्सइंड बैंक (8.64 फीसदी), एसबीआई (8.04 फीसदी), टाटामोटर्स (7.53 फीसदी), यस बैंक (6.73 फीसदी) और एलएंडटी (6.55 फीसदी) शामिल रहे। वहीं, बजाज ऑटो के शेयर में 1.18 फीसदी और इन्फोसिस में 0.19 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई पर कारोबार हुए कुल 2,995 शेयरों में से 2,091 में तेजी रही जबकि 721 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। प्राय: सभी एग्जिट पोलों के नतीजों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलते हुए दिखाया गया है।

पहले गर्भवती लड़की की हत्या, फिर गर्भ से इस तरह से निकाला बच्चा

चूर चूर नान पर कोर्ट ने दिया ये फैसला,जानिए पूरा मामला….

इस तारीख से नहीं मिलेगा पेट्रोल,जानिए क्यों….

दुनिया के सबसे बड़े इस देश के नोट पर छपी है गणेश जी की फोटो

महिला खा रही थी ये जिंदा जीव, जैसे ही लिया मुंह में फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

अपने चेहरे पर कॉकरोच रखकर तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं लोग,वजह जानकर रह जाएंगे हैरान..

बिना शादी के ही पिता बनने जा रहे हैं सलमान खान….