मुंबई , वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के ब्याज दरों में कमी करने की संभावना कम होने की उम्मीद में हुयी लिवाली के बल पर घरेलू शेयर बाजार गिरावट से उबरने में सफल रहा। इस दौरान सेंसेक्स 266 अंक और निफ्टी 84 अंक चढा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 266.07 अंक चढ़कर 38823.11 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ;एनएसई का निफ्टी 84 अंक बढ़कर 11582.90 अंक पर रहा। इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत बढ़कर 14494.66अक पर और स्मॉलकैप 0.41 अंक बढ़कर 13754.89 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 2596 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1243 बढ़त में और 1195 गिरावट में रहे जबकि 158 में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई पूंजीगत वस्तुओं और टिकाऊ उपभोक्ता वस्तु समूह को छोड़कर सभी समूह बढ़त में रहे। इसमें ऑटो में सबसे अधिक 1.84 प्रतिशत, धातु में 1.81 प्रतिशत, टेलीकॉम में 1.46 प्रतिशत और रियलटी में 1.36 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी।वैश्विक स्तर पर लगभग सभी प्रमुख शेयर बाजार में तेजी रही।