शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज बढ़त, इन शेयरों के दाम बढ़े
July 30, 2019
नई दिल्ली, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आज बढ़त देखने को मिली है। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 49.17 रुपये की बढ़त के साथ 37,735.54 पर खुला। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 24.5 अंकों की बढ़त के साथ 11,213.70 पर खुला।
आज 9 बजकर 33 मिनट पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 194.99 अंकों की बढ़त के साथ 37,881.36 पर कारोबार कर रहा था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 9 बजकर 33 मिनट पर 62.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,251.85 अंकों पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 42 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 07 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे।
आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के मूल्य में 2 पैसे की गिरावट आई है। आज भारतीय रुपया एक डॉलर के मुकाबले 68.75 रुपये पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों में से सबसे अधिक तेजी जेएसडब्लू स्टील लिमिटेड, ग्रासिम, सिपला, भारती एयरटेल लिमिटेड और टाटा स्टील के शेयरों में देखी जा रही है। वहीं, निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से भारती इन्फ्राटेल लिमिटेड,हीरो मोटरको, कोटक बैंक, एनटीपीसी और इंडियन आयल कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।