Breaking News

नागालैंड में भारत-म्यांमार सीमा पर लगा, रात का कर्फ्यू

कोहिमा,  नागालैंड में भारत-म्यांमार सीमा पर प्रशासन ने अगले तीन माह की अवधि के लिए रात का कर्फ्यू निषेधाज्ञा आदेश

जारी किया है।

मोन के जिलाधिकारी और उपायुक्त थावासीलन के ने भारत म्यांमार सीमा पर तीन किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगाने

के आदेश दिए है।

यह आदेश अगले तीन माह यानि 21 फरवरी 2020 तक प्रभावी रहेगा।