मुख्य सचिव की नियमित नियुक्ति के बाद, यूपी मे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ, योगी सरकार ने यूपी मे मुख्य सचिव के पद पर नियमित नियुक्ति के बाद, कृषि उत्पादन आयुक्त सहित कई विभागों के प्रमुख सचिव बदल दिये हैं। 17 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

1986 बैच के आईएएस अधिकारी आलोक सिन्हा को कृषि उत्पादन आयुक्त  की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा कृषि, पंचायतीराज, चिकित्सा स्वास्थ्य समेत कई विभागों के अधिकारियों का तबादला किया गया है। प्रमुख सचिव पंचायती राज अनिता सिंह को हटाया गया है।

तबादला सूची-

-आलोक सिन्हा एपीसी बनाए गए

-आलोक कुमार को प्रमुख सचिव आईटी का चार्ज

-प्रमुख सचिव उद्योग बने रहेंगे आलोक कुमार

-मनोज सिंह प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास। इसके साथ ही मनोज को पंचायतीराज का भी चार्ज

-दीपक कुमार-प्रमुख सचिव नगर विकास

-अनीता सिंह-प्रमुख सचिव खाद्य सुरक्षा

-कल्पना अवस्थी प्रमुख सचिव खेल और RES

-अमित मोहन प्रसाद-प्रमुख सचिव स्वास्थ्य

-देवेश चतुर्वेदी-प्रमुख सचिव कृषि

-मो.इफ्तेखारूद्दीन-अध्यक्ष UPSRTC

-डॉ.अशोक चंद्र-विशेष सचिव महिला कल्याण

-मोनिका एस गर्ग-प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा

-वीरेंद्र कुमार सिंह-कमिश्नर मुरादाबाद

-भुवनेश कुमार-प्रमुख सचिव दुग्ध विकास विभाग

-बीएल मीणा-प्रमुख सचिव उद्यान

-सुधीर गर्ग-प्रमुख सचिव वन,पर्यावरण

-जगदीश प्रसाद-सचिव राज्य सूचना आयोग

-शिवप्रसाद प्रथम-एमडी सिडको  हुये