Breaking News

मथुरा में कोरोना के नौ नये मामले

मथुरा, उत्तर प्रदेश के मथुरा में कोरोना संक्रमित नौ नये मरीजों की पहचान के बाद जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद 239 हो गयी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा संजीव यादव ने शनिवार को बताया कि आज कोरोना संक्रमित 12 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये। इनमें छह संक्रमित संस्कृति आयुर्वेदिक एवं यूनानी मेडिकल कालेज छाता स्थित एल1 अटैच्ड फैसिलिटी में तथा छह केडी मेडिकल कालेज के एल2 कोविड हास्पिटल में सही हुए हैं।

उन्होने कहा कि शुक्रवार देर रात सात नये संक्रमित मामले मिलने से जिले में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 230 हो गई थी वहीं आज नौ संक्रमित मामले मिलने से यह संख्या 239 हो गई है। अब तक लिये गए 6308 सैम्पल में जहां 5880 नमूने निगेटिव पाए गए हैं वहीं 140 की रिपोर्ट लम्बित है। जिले में कुल ऐक्टिव केस 125 हैं जबकि मृतकों की संख्या आठ है।