नयी दिल्ली, अर्थव्यवस्था में सुस्ती और बेरोजगारी की स्थिति को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आवास के निकट कांग्रेस की युवा इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया।
निर्मला के आवास से कुछ दूरी पर जमा हुए भारतीय युवा कांग्रेस के नेताओं कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार और वित्त मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने दावा किया, ‘‘देश की अर्थव्यवस्था और रोजगार की स्थिति दोनों आईसीयू में हैं। अगर सरकार अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर थोड़ा भी गंभीर है तो उसे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कुछ सीख लेनी चाहिए।’’
युवा कांग्रेस के प्रवक्ता अमरीश रंजन पांडेय ने बताया कि पुलिस ने उनके संगठन और कार्यकर्ताओं को निर्मला के आवास से कुछ दूरी पर रोक कर हिरासत में ले लिया। बाद में इन लोगों को छोड़ दिया गया।