Breaking News

‘मलंग’ में अपने ग्रे रोल पर यह बोले आदित्य रॉय कपूर

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता आदित्य राय कपूर फिल्म मलंग की सफलता से काफी खुश हैं।आदित्य राॅय कपूर की फिल्म मलंग हाल ही में प्रदर्शित हुयी है जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

आदित्य इस फिल्म में ग्रे रोल में नजर आए। आदित्य रॉय कपूर ने कहा कि फिल्म की बड़ी ओपनिंग से वह खुश हैं और दर्शक उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्वीकार कर रहे हैं।

आदित्य ने कहा कि वह एक्शन थ्रिलर देखते हुए बड़े हुए हैं और उस तरह की फिल्में करना उन्हें अच्छा लगता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया से भी उन्हें खुशी मिल रही थी। आदित्य रॉय कपूर इस साल ‘लूडो’ और ‘सड़क 2’ में भी दिखाई देंगे।