भागलपुर, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पंद्रह साल तक राज्य की नीतीश सरकार ने लोगों को केवल ठगा है।
महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार श्री यादव ने शनिवार को यहां सुल्तानगंज में कांग्रेस प्रत्याशी ललन कुमार के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार पर राज्य के लोगों को ठगने का आरोप लगया और कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। इससे आमलोगों का जीवन कष्टकारी हो गया है, फिर भी मुख्यमंत्री श्री कुमार और पांच साल का समय मांग रहे हैं लेकिन जनता समझ चुकी है और बदलाव चाहती है।
श्री यादव ने कहा कि चुनाव आते ही राजग के घटक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) रोजगार देने की बात कर रही हैं वहीं उनके सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नौकरी देने मे असमर्थता जता रहे हैं। इससे राजग का दोहरा चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं जो उनके 10 लाख नौकरी देने की घोषणा का मजाक उड़ाते थे।