Breaking News

एक दर्जन से अधिक नक्सलियों का टीकाकरण

दंतेवाड़ा,  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आत्ससमर्पित एक दर्जन से अधिक नक्सलियों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बस्तर में एक तरफ जहां नक्सली कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हैं, उन्हें बेहतर उपचार नही मिल पाने के कारण मौत हो रही है। इसी दौरान दंतेवाड़ा में कल पुलिस की मदद से 19 सरेंडर नक्सलियों को वैक्सीन की पहली डोज लगायी गयी। सभी नक्सलियों का आधार कार्ड बनाया, उसके पश्चात आत्मसमर्पण नक्सलियों को वैक्सीन लगाई गई। वैक्सीन लगा चुके आत्मसमर्पण नक्सली मुकेश, सुखराम राजूराम सहित अन्य नक्सलियों ने बताया कि नक्सल संगठन में रहते तो अब तक महामारी की चपेट में आ गये होते।

एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि सरेंडर नक्सलियों को अब वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो गई हैं, इसके लिए नक्सलियों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है, उन्होंने बताया कि एक हफ्ते के अंदर पूरे 450 सरेंडर नक्सलियों को वैक्सीन लगा दी जायेगी। एसपी ने नक्सलियों से से अपील की है कि महामारी से अपने और अपने परिवार के साथ गांव वालों को सुरक्षित रखने के लिए आत्मसमर्पण करके वैक्सीन लगवाएं।