Breaking News

दिल्ली में वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं

नयी दिल्ली ,राजधानी दिल्ली में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ है और पिछले 24 घंटों में एक बार फिर वायु गुणवत्ता का स्तर 367 दर्ज किया गया जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार कुछ इलाके ऐसे थे जहाँ हालत और भी खराब थी आनंद विहार, जसोला क्षेत्र में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी 400 से अधिक दर्ज किया गया। गाज़ीपुर लैंडफिल, आनंद विहार, जसोला, सराय कालेखान और अन्य स्थानों पर प्रमुख रूप से धुंध के गुब्बार को देखा गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के कारण, हवा का घनत्व बढ़ गया है और हवा जहरीली हो गई है।