यूपी मे अब बिजली चोरों की खैर नही, पैनी निगाह रखेंगे विजिलेंस थाने

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी पर लगाम कसने की कवायद के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई लास फीडर्स की सतत निगरानी के आदेश दिये हैं।

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जिले के हाई लॉस फीडर्स की सतत निगरानी का जिम्मा विजिलेंस थानों के पास होगा। लापरवाही पर सबकी जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी।
शक्ति भवन से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सभी जिलों के बिजली थानों के थानाध्यक्ष और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये श्री शर्मा ने कहा कि हर महीने अधिकारी इसकी रिपोर्ट दें।

उन्होंने कहा कि नियमित बिल चुकाने वाले उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली का लक्ष्य तभी पूरा हो सकता है जब बिजली चोरी पर पूर्ण अंकुश लगे। आम उपभोक्ता भी यही चाहते हैं, कि उन्हें सस्ती बिजली सुलभ तरीके से मिले। विजिलेंस विंग और थानों को लोगों को इस बात के लिए प्रेरित करना होगा कि बिजली चोरी रुकेगी तो आम लोगों का ही लाभ होगा।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को अपने आचरण व व्यवहार में भी बड़े बदलाव करने होंगे। किसी भी ईमानदार उपभोक्ता का उत्पीड़न न हो अधिकारी यह सुनिश्चित करें। कहीं भी ऐसी शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होगी। बिजली थानों का काम ईमानदार उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करना है उन्हें अपनी जिम्मेदारी जवाबदेहीपूर्वक निभानी होगी। बिजली थानों की भूमिका सहूलियत देने के लिए है उत्पीड़न करने के लिए नहीं।

चोरी के मामले में पूर्व में की गई कार्रवाइयों के निस्तारण की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुये कहा कि समय से निस्तारण प्राथमिकता में हो, वह हर महीने इसकी समीक्षा भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button