प्याज से नही मिली निजात, अब तेल भी बिगाड़ेगा भोजन का स्वाद

नई दिल्ली, प्याज से नही मिली निजात लेकिन अब तेल भी भोजन का स्वाद बिगाड़ेगा।

देशभर में प्याज की कीमतें आसमान छू रही हैं जिसको सरकार नही रोक पा रही है।

इसके अलावा अब लोगों की जेब पर एक और मार तेल की पड़ने वाली है। 

प्याज के साथ-साथ अब खाद्य तेल भी महंगा हो सकता है। इसलिये जनता दोहरी मार के लिये तैयार हो जाये। 

क्योंकि , मलेशिया और इंडोनेशिया से आयातित पाम तेल महंगा होने से देश में सोयाबीन और सरसों समेत 

तमाम तेल व तिलहनों के दामों में तेजी का रुख बना हुआ है।

बीते दो महीने में क्रूड पाम ऑयल के दाम में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है।

 वहीं सरसों की कीमतों में 300 रुपये कुंटल की वृद्धि दर्ज की गई है और सोयाबीन का दाम करीब 400 रुपये प्रति कुंटल बढ़ा है।

 देश में मानसून सीजन के दौरान भारी बारिश के कारण खरीफ तिलहन फसल, खासतौर से सोयाबीन के खराब होने और चालू रबी सीजन में तिलहनों की बुवाई सुस्त चलने के कारण घरेलू बाजार में तेल व तिलहनों के दाम में तेजी का रुख बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button