नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ लेकिन इसका सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार राजधानी में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 279 दर्ज किया गया जो कि ‘खराब’ श्रेणी में आता है।
मंगलवार को वायु गुणवत्ता न केवल दिल्ली में बल्कि एनसीआर क्षेत्र के आसपास के कई स्थानों पर ‘बहेद खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया और उत्तरी राज्यों में भी इसकी गुणवत्ता खराब बनी रही।
राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि उच्च सापेक्ष आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गयी। दिल्ली में सुबह चारों ओर धुंध दिखाई दी। सीपीसीबी ने कई प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट की पहचान की जहां पर घनी धुुंध देखी गयी जहां प्रदूषण का स्तर अधिक रहा।
दिल्ली के अलावा हरियाणा और पंजाब के कुछ क्षेत्रों में भी वायु गुणवत्ता खराब रही और आसमान में धुंध छाया रहा।