Breaking News

दिल्ली में कोरोना के 13468 नये मामले, 81 की मौत

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 13,468 नये मामले सामने आये तथा 81 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 5,400 से अधिक और बढ़कर 43,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में मंगलवार को सक्रिय मामले 5,415 और बढ़कर 43,510 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 13,468 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,50,156 तक पहुंच गयी है जबकि 7,972 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,95,210 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 92.67 फीसदी पर आ गयी।

इस दौरान 81 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,436 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.52 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,02,460 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.23 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,29,110 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 6,852 पहुंच गयी है।