Breaking News

कोविड-19 टेस्टिंग को लेकर उत्तर सरकार ने किया ये दावा

लखनऊ, उत्तर सरकार ने दावा किया है कि राज्य में मंगलवार को एक दिन में एक लाख 65 हजार से अधिक सैम्पलों की जांच की गयी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को यहां बताया कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में मंगलवार को एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,65,565 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 89,92,424 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित 5234 नये मामले आये है जबकि 6506 लोग उपचारित हुए है। अब तक कुल 3,02,689 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये।

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 81.88 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 61,698 कोरोना के एक्टिव मामले है। होम आइसोलेशन में 31,791 लोग हैं। राज्य में पूल टेस्ट के तहत कल 2916 पूल की जांच की गयी, जिसमें 2512 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 404 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गयी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,17,556 क्षेत्रों में 3,75,885 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,46,96,323 घरों के 12,26,70,811 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। निजी चिकित्सालयों में 3517 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 196 लोग ईलाज करा रहे है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,507 कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किये जा चुके है। इनके माध्यम से 7,76,327 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से कल 2380 लोगों ने घर बैठे चिकित्सकीय सलाह प्राप्त की। अब तक कुल ई-संजीवनी पोर्टल के माध्यम से 92,928 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।

श्री प्रसाद ने बताया कि कोरोना पाॅजिटिव पाये गये लोगों में 0-20 आयु वर्ग के 13.85 प्रतिशत, 21-40 आयु वर्ग के 48.16 प्रतिशत, 41-60 आयु वर्ग के 28.88 प्रतिशत और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 9.11 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कुल संक्रमित लोगों में 68.46 प्रतिशत पुरूष तथा 33.53 प्रतिशत महिलाएं है।

उन्होंने बताया कि 21 सितम्बर को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 7,180 बच्चों का जन्म हुआ है। जिनमें से 6,975 नाॅर्मल डिलीवरी, 205 सिजेरियन डिलीवरी हुयी है। उन्होंने बताया कि जो माताएं कोविड-19 से संक्रमित है वह भी अपने नवजात शिशुओं को स्तनपान जरूर कराये डब्लू0एच0ओ0 के निर्देशानुसार सावधानियां बरतते हुए अपने हाथों को भी सैनेटाइज करते हुए तथा मुॅह व नाक पर मास्क लगाकर नवजात शिशुओं को स्तनपान जरूर करायें। उन्होंने बताया कि इससे बच्चों में इम्युनिटी पावर बढ़ती है।