झुंझुनू में छह दिन में कोरोना पॉजिटिव का एक भी नया मामला नहीं
April 14, 2020
झुंझुनूं, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामले में झुंझुनू भी भीलवाड़ा की तरह सेफ जोन में जाता दिख रहा है।
यहां पिछले छ दिनों से एक भी नया पॉजीटिव केस सामने नहीं आया है। जबकि सैंपल लेने में अब भी झुंझुनू जयपुर और एक अन्य जिले के बाद तीसरे नंबर पर है। साथ ही सोमवार सांय को एक खुशखबरी और मिली कि झुंझुनू में 10 पॉजीटिव मामलो भी अब निगेटिव हो गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. प्रतापसिंह दूतड़ ने बताया कि अब केवल मंडावा, कैरू, नवलगढ़ और खेतड़ी के दो-दो तथा गुढ़ागौडज़ी में छह पॉजीटिव हैं, उनके भी जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि शनिवार तक के 54 सैंपल को छोड़कर सभी की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आ गई है।
अब नए मामले या फिर कॉन्टेक्ट पर्सन के पॉजीटिव केस आने की संभावना कम है। डॉ. दूतड़ ने बताया कि 3220 सैंपल अब तक भिजवाए जा चुके है। इनमें से 3166 नगेिटिव तथा 31 पॉजीटिव आ चुके हैं। जबकि 54 की रिपोर्ट आनी शेष है। वहीं तीसरे चरण का झुंझुनू शहर का सर्वे खत्म हो गया है।