उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल के चिकित्सक बकाया वेतन के भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं। चिकित्सकों का तीन महीने का वेतन बकाया है। एनडीएमसी के अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा राशि आवंटित करने में देरी किये जाने के कारण चिकित्सकों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। दिल्ली सरकार ने इसी पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया है।
अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार ने शहर के पांच नगर निकायों को आधारभूत कर हिस्सेदारी के तहत करीब 459 करोड़ रुपये जारी किये हैं। यह 2019-20 के बजट पूर्वानुमान का 25 प्रतिशत है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी 459 करोड़ रुपये में एनडीएमसी की हिस्सेदारी करीब 206 करोड़ रुपये है। एनडीएमसी आयुक्त वर्षा जोशी ने एक ट्वीट कर राशि करने के लिये दिल्ली सरकार को धन्यवाद कहा।