अब निजी चिकित्सालय एवं लैब में इतने रुपए में होगी कोरोना जांच

जयपुर, राजस्थान में निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में कोविड-19 की जांच की निर्धारित दरें कम करके 1200 रुपए कर दी गयी है।

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने आज बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट और अन्य उपभोग की वस्तुओं की कीमतों में आयी कमी के बाद आमजन को कम कीमतों पर जांच सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने आज इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार एनएबीएल मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड-19 की जांच के लिये अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर 1200 रूपये मय जीएसटी निर्धारित की गयी है।

Related Articles

Back to top button