अब दो घंटे से भी कम समय में होगी कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच ?
April 16, 2020
नयी दिल्ली, देश मे वैज्ञानिकों ने दो घंटे से भी कम समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच करने वाली मशीन तैयार हो गई है।
केरल के श्री चित्रा तिरुनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने दो घंटे से भी कम समय में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के संक्रमण की जांच करने वाली मशीन तैयार कर ली है।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आज बताया कि यह इतने कम समय में कोरोना की जांच करने वाली देश की पहली मशीन है।
नमूने की वास्तविक जांच में महज 10 मिनट लगते हैं जबकि मरीज के गले और नाक से नमूने लेकर जांच का परिणाम आने में दो घंटे से भी कम समय लगता है। ट्रायल के दौरान इसके परिणाम मौजूद आरटी-पीसीआर जांच के शत-प्रतिशत समान पाये गये।
आरटी-पीसीआर में दो चरणों में नमूनों की जांच की जाती है, इसलिए उसमें ज्यादा समय लगता है और उसकी लागत भी अधिक होती है। उसमें पहले कोविड-19 के ई जीन की जांच कर स्क्रीनिंग की जाती है। आरडीआरपी जीन की जांच कर वायरस की पुष्टि होती है।
श्री चित्रा संस्थान द्वारा विकसित किट वायरस के एन जीन की जांच करता है और एक जांच में अंतिम परिणाम मिल जाता है। इस किट को ‘चित्रा जीन एलएएमपी-एन’ नाम दिया गया है।