अब वरिष्ठ नागरिकों को पीवीआर में मिलेगी ये खास सुविधाएं

नई दिल्ली, भारतीय फिल्म प्रदर्शनी उद्योग में लीडर, पीवीआर लिमिटेड ने एक विशेष अभियान, सीनियर्स डे आउट प्रस्तुत किया है, जो भारत की सभी प्रॉपर्टीज़ में हर सोमवार को दोपहर तक के सभी शो के लिए लागू रहेगा। इसमें वरिष्ठ नागरिक अपने प्रियजनों के साथ बड़ी स्क्रीन पर लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर्स का आनंद ले सकेंगे, और इस दौरान वातावरण भी उनकी विशेष जरूरतों को ध्यान में रखकर डिज़ाईन किया गया है। यह टेलरमेड प्रस्ताव हर वर्ग के ग्राहक की जरूरतों को महत्व देने के लिए विकसित किया गया है, जो बड़ी स्क्रीन पर मूवी देखने वालों का हिस्सा होते हैं।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले विशेष फायदों में सीटिंग में सहायता, कॉम्प्लिमेंटरी बेवरेज, व्हीलचेयर असिस्टैंस, ऑन-सीट फूड सर्विस और प्राथमिकता के आधार पर गलियारे की सीट का दिया जाना शामिल है।

तो अपने साथियों के साथ बड़ी स्क्रीन के जादू का अनुभव लेने और पुराने समय को याद करने के लिए तैयार हो जाईये!

रिपोर्टर-आभा यादव