गुवाहाटी, असम में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या तीन हजार के पार होने के साथ ही बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है। राज्य में मंगलवार को हाल ही में चेन्नई से लौटे एक व्यक्ति की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।
कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति की पहचान 55 वर्षीय अरुण ककोटी के रूप में हुई है। वह कर्बी अंगलोंग जिले के दीफू शहर के एक गांव का रहने वाला था। क्वारंटीन केन्द्र में रहने के दौरान उसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी जिसके बाद उसे घर में ही क्वारंटीन कर दिया गया था। लेकिन घर पर रहने के दौरान उसकी हालत लगातार खराब होती गयी।
गंभीर हालत में उसे दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद जांच के लिए उसके शव से नमूने लिए गए जिसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया।
इस बीच राज्य में 215 नए मामल सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 3050 तक पहुंच कई है। राज्य में अब तक पांच लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 313 मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक इस बीमारी से 1097 लोेग ठीक हो चुके है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1945 है।