Breaking News

नेपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,310 हुई

काठमांडू, नेपाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 338 अधिक मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23,310 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बीमारी से चार लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 79 तक पहुंच गई। काठमांडू पोस्ट रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में काठमांडू के दो पुरुष और बांके और परसा की एक-एक महिला शामिल हैं।

मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 140 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 16,493 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है। मंत्रालय ने बताया कि देश के छह जिलों-धनकुटा, संखुवासभा, डोलपा, मनांग, मस्टैंग और हुमला में कोई भी सक्रिय मामला नहीं है।