इस्लामाबाद, पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का भयावह रूप नजर आया और करीब 3600 नये मामलों से संक्रमितों का कुल आंकड़ा एक लाख 94 हजार को लांघ गया जबकि इस दौरान 132 और मरीजों की संक्रमण के कारण मौत होने से मृतकों की संख्या 3900 को पार कर गयी।
पाकिस्तान के शुक्रवार के कोरोना आंकड़ों के अनुसार कुल संक्रमित एक लाख 94 हजार 623 हो गए हैं। कुल मृतक 3931 हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 78 मौतें पंजाब में हुई हैं।
सिंध प्रांत में कोरोना का कहर सबसे अधिक है। यहां 75 हजार 168 संक्रमित हो चुके हैं । पंजाब प्रांत 71191 मामलों के साथ दूसरा सर्वाधिक प्रभावित प्रांत है।
खैबर पख्तूनख्वा में संक्रमण के 24303 मामले आ चुके हैं। राजधानी इस्लामाबाद में भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यहां गत दिवस के 11,483 मामलों की तुलना में आज आंकड़ा 11,710 पर पहुंच गया। बलूचिस्तान में 9946 मामले हैं।
गिलगित बाल्टिस्तान में 1365 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 930 मामले सामने आ चुके हैं।
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से 81308 मरीज ठीक हुए हैं।