लीमा, पेरू में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के 3,481 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 299,080 पर पहुंच गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10,412 पर पहुंच गयी है। सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है लेकिन सात क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों से क्वारंटीन प्रतिबंध और कर्फ्यू को हटा लिया गया है।
सरकार ने 14 साल से कम उम्र के बच्चों और 65 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए आईसोलेशन अनिवार्य किया है। मंत्रालय ने बताया कि घरेलू यात्राओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा और ब्राजील, इक्वाडोर, कोलम्बिया, बोलविया और चिली से लगती सीमाएं भी बंद रहेंगी।