कोटा, राजस्थान के कोटा जिले में कोरोना के आज सुबह 137 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या तीन हजार के पास पहुंच गई।
चिकित्सा विभाग के अनुसार जिले में सुबह इन नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2982 हो गई। नये मामलों में दादाबाड़ी और इस्माइल चौक में 9-9 मरीज शामिल हैं। इनके अलावा कोटा के पाटनपोल, श्रीनाथपुरम, महावीर नगर तृतीय, शॉपिंग सेंटर, प्रेम नगर, सकतपुरा, बालाकुंड विवेकानंद नगर, बजरंग नगर पाटन पोल में चार- चार कंसुआ, नयापुरा में 5-5 रोगी मिले हैं। शेष शहर के अन्य विभिन्न इलाकों से हैं।
हालांकि जिले में अब तक 1439 मरीज स्वसथ हो चुके हैं और इनमें 1434 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिले में अब तक कोरोना से 56 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक एक लाख 18 हजार 617 लोंगों की कोरोना जांच हुई है।