Breaking News

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी, यह प्रसिद्ध स्टेडियम बना क्वारंटाइन सेंटर

नयी दिल्ली , दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण स्टेडियम को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है।

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम को कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के मद्देनजर क्वारंटाइन सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है।

भारत में कोरोना महामारी से मौतों और संक्रमण की ये है राज्यवार ताजा स्थिति

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएसएम) की अध्यक्ष और दक्षिण पूर्व जिला की प्रमुख और जिलाधिकारी हरलीन कौर ने सोमवार को देर रात यह आदेश दिया। सुश्री कौर ने स्टेडियम को क्वारंटाइन केन्द्र बनाने के लिये तुरंत जिला प्रशासन को सौंपने का आदेश दिया है।
दिल्ली में आने वाले दिनों में कोरोना वायरस के प्रकोप की संभावित स्थिति से निपटने के लिये यह कदम उठाया है।

दिल्ली में इस महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गयी और जबकि दो लोगों की इससे मौत हो चुकी है। तथा छह लोगों के ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर, अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा