लखनऊ, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने लोगों से लाकडाउन का पालन करने की अपील करते हुये कहा कि सोशल डिस्टेसिंग और अनुशासित जीवन से ही कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से देश को मुक्त किया जा सकता है।
अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर श्रीमती पटेल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को मौजूदा परिस्थिति में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए एकजुटता से काम करने का प्रण लेना चाहिये और पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के बताए रास्ते पर चलते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करें।
श्रीमती पटेल ने समर्थकों से घर पर ही रहने और लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने की अपील की हैं। उन्होने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान देना है कि उनके आसपास कोई व्यक्ति भूखा न रहे। हर संभव मदद करने की कोशिश करें।