मुंडेरा में 12 जून को दिनदहाड़े हुई सोनू यादव की हत्या को लेकर सपा ने सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव के निर्देश पर आए पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं के दल ने पूरी घटना की जांच की. पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी लेकर रिपोर्ट तैयार की, जिसे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपी जाएगी. इस दौरान दल के सदस्यों ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है.
सपा नेताओं ने परिजनों से मिलकर हत्याकांड की जानकारी ली. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूर्व मंत्री यूपी सरकार कैलाश चौरसिया पूर्व विधायक जाहिद बेग सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ यादव के सहित स्थानीय नेता सोनू यादव के घर पहुंचे. सपा नेताओं की माने तो पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि मृतक के परिजनों को लगातार धमकी मिल रही है. उनकी जान को खतरा बना हुआ है. परिजनों ने कहा कि उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को भी हटा दिया गया है.
परिजनों ने जांच दल को घटना के समय की वीडियो फुटेज भी सौंपी, जिसमें क्राइम ब्राच की टीम के साथ अपराधियों को भी मोहल्ले में घूमते हुए और घरों में जबरन घुसकर किसी की तलाश करते हुए देखा गया है। सर्किट हाउस में फूलपुर सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल ने भी मुलाकात की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, दानबहादुर सिंह मधुर आदि मौजूद रहे.