झुंझुनू में एक और जमाती कोरोना पोजिटिव मिला

झुंझुनू, राजस्थान में झुंझुनू जिले के रतन शहर में आज एक और तबलीगी जमाती कोरोना पोजिटिव मिलने से यहां अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या बड़कर 18 हो गई है।

रतन शहर का एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है जो तबलीगी जमात में शामिल होकर आया था। वह पिछले दो दिनों से बगड़ में बनाए गए आइसोलेशन केंद्र में भर्ती था, जिसकी सुबह पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उससे पहले देर रात नवलगढ़ क्षेत्र के सोटवारा गांव का एक 40 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वह पिछले तीन दिन से नवलगढ़ में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था और 24 मार्च को दुबई से लौटा था।

पिछले 24 घंटे में जिले में सबसे अधिक चार पोजिटिव के मामले खेतड़ी में, दो मंडावा, एक झुंझुनू, एक सोटवारा गांव और एक रतनशहर से मिला हैं। जिले में अब तक मिले 18 कोरोना पोजिटिव मामलों में नौ दिल्ली में मरकज में शामिल होकर लौटे थे। प्रशासन को सबसे ज्यादा परेशानी जमात से लौटे लौगों से हो रही हैं क्योंकि जमात से लौटे लोग लगातार लोगों के सम्पर्क में रहे हैं। कोरोना पोजिटिव मिलने से जिले के खेतड़ी, मंडावा कस्बे में एवं झुंझुनू शहर के एक हिस्से में आगामी 14 अप्रैल तक सम्पूर्ण कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button