फिलीस्तीन में कोरोना संक्रमण के एक हजार नये मामले

रामल्लाह, फिलीस्तीन में गुरुवार को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1000 नये मामलों की पुष्टि होने के बाद देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37,214 पर पहुंच गई।

फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने आज एक प्रेस वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। इस दौरान कोरोना के सात मरीजों की मौत होने से देश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 224 हो गयी। देश में कोरोना के अब तक 25,483 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

वेस्ट बैंक में पांच, पूर्वी येरूशलम में एक और गाजा पट्टी में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है।
फिलीस्तीन में इस समय कोरोना के 11,507 सक्रिय मामले हैं।

Related Articles

Back to top button