नयी दिल्ली, प्याज का रंग और सुर्ख हो गया है और यह आंसू ही नहीं निकाल रहा है बल्कि नये-नये रिकाॅर्ड बना रहा है।
गोवा की राजधानी पणजी में इसका खुदरा मूल्य 165 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। देश के चारों महानगरों में प्याज का खुदरा मूल्य एक सौ या 120 रुपये प्रति किलोग्राम या उससे अधिक है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज का मूल्य 98 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि चेन्नई में 138 रुपये, कोलकाता में 140 रुपये और मुंबई में 120 रुपये प्रति किलोग्राम है।
देश में प्याज की सबसे कम कीमत उत्तर प्रदेश के झांसी में है, जहां इसका खुदरा मूल्य 43 रुपये प्रति किलोग्राम है।