दिल्ली को अमेरिका बनने से रोकने के लिये चलेगा ‘ऑपरेशन शील्ड’
April 12, 2020
नयी दिल्ली , दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों को लेकर रविवार को चिंता जताते हुए
सोमवार से व्यापक अभियान चलाने का एलान किया।
श्री केजरीवाल ने कहा,“हम नहीं चाहते कि दिल्ली का अमेरिका जैसा हाल हो, इसलिए ‘ऑपरेशन शील्ड’ चलाया जा रहा है।
हमने दिल्ली में कोविड-19 के कई और ‘कंटेनमेंट जोन’ की पहचान की है।
हम कोविड-19 ‘कंटेनमेंट जोन’ में सोमवार से व्यापक अभियान चलाएंगे।”
श्री केजरीवाल ने बताया कि सोमवार से दिल्ली में व्यापक स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी कोरोना के ज्यादा मरीज मिल रहे हैं उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते जा रहे हैं।
आने वाले एक-दो दिन में काफी सारे कंटेनमेंट जोन बढ़ाने वाले हैं। बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन ड्राइव शुरू करने वाले हैं।
60 मशीन से ड्राइव चलाएंगे। ऑरेंज जोन हाई रिस्क जोन हैं। रेड और ऑरेंज जोन में सैनिटेशन ड्राइव सोमवार से चलाई जाएगी।
श्री केजरीवाल ने बताया कि ऑटो, ग्रामीण सेवा, टैक्सी ड्राइवर जिनके पास लाइसेंस, वैध बैज है वो कल से आवेदन करें, उनके खाते में पांच
हज़ार रुपये डाल देंगे।
दिल्ली में कोराना वायरस ‘कोविड-19’ के रविवार को 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1154 पर पहुंच गई
जबकि पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 24 हो गई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज रात जारी आंकड़ों में विशेष आपरेशंस मामले में 24 नये मामले सामने आये और इस श्रेणी के
संक्रमितों की संख्या 746 पर पहुंच गई।
विदेश यात्रा और इनके संपर्क में आने से जुडे 26 मामले आये और इनकी संख्या 325 हो गई।
पिछले 24 घंटों में संक्रमण से पांच और की मौत होने से मरनेवालों की संख्या 24 हो गई है।
इसबीच दिल्ली में आठ नये हॉटस्पॉट की पहचान के बाद ऐसे इलाकों की संख्या बढ़कर 43 हो गयी है।
इससे पहले 35 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में पहचान की गयी थी।
'Operation Shield' will run to stop Delhi from becoming America 2020-04-12