Breaking News

कांग्रेसियों ने पकौड़े तल कर मनाया ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन कोे ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मना रही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में चाय पकौड़े बेचकर और भीख मांग कर अपने आक्रोश का इजहार किया।

एनएसयूआई एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ समेत राज्य के अन्य जिलों में बेरोजगारी और रोजगार के खात्मे का आरोप लगाते हुये प्रदर्शन किया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने छात्रों और युवाओं को छला है। रोजगार के नाम पर उनके साथ भद्दा मजाक किया है। आकण्ठ भ्रष्टाचार में डूबी सरकार ने अगले दो वर्षों तक किसी भी तरह की सरकारी भर्तियों पर एडवायजरी जारी की है वहीं युवा और छात्र विरोधी भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक नई भर्तियों को स्थायी न किये जाने, 50 साल में सेवानिवृत्त किये जाने जैसी तुगलकी नीतियों ने युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगाने का काम किया है।

उन्होने कहा कि युवा अब सब समझ चुका है और वह सड़कों पर उतर चुका है। युवा अब भाजपा की इस तुगलकी सरकार को बदलने तक सड़कों पर संघर्ष करने का मन बना चुका है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं से वर्चुअल संवाद स्थापित किया और उनकी बात सुनी। संविदा नीति के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और इस काले कानून को लागू नहीं होने देगी। युवाओं, छात्रों, बेरोजगारों द्वारा रोजगार मांगने पर योगी और मोदी की सरकार उनको रोजगार देने के नाम पर उन पर लाठियां बरसा रही है और फर्जी मुकदमें दर्ज कराकर जेल भेज रही है। कांग्रेस पूरी तरह युवाओं, छात्रों के साथ खड़ी है और सरकार के इस असंवैधानिक कृत्य और काले कानून का जमकर विरोध करेगी।