नयी दिल्ली , दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों के मंच एकेडमिक्स फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट (आड़) ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर किताबों के साथ ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने का विरोध किया है। आड़ की ओर से श्री कोविंद को लिखे गए पत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय के 29 विभागाध्यक्षों का समर्थन किया गया है जिन्होंने ऑनलाइन परीक्षा का विरोध करते हुए इसे एकतरफा और मनमानी पूर्ण फैसला बताया है।
गौरतलब है कि कोरोना माहामरी को देखते हुए लॉकडाउन के कारण कक्षाएं नहीं होने से ऑनलाइन परीक्षा का फैसला लिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के इन विभागाध्यक्षों ने ऑनलाइन मीटिंग में ऑनलाइन परीक्षा लिए जाने का विरोध किया था और कहा था कि यह निर्णय छात्रों के लिए बहुत ही नुकसानदेह साबित होगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि दूर दराज के गरीब, दलित, आदिवासी तथा पिछड़ी जाति के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना मुश्किल होगा क्योंकि उनके पास ऑनलाइन परीक्षा देने के साधन उपलब्ध नहीं है।
पत्र में कहा गया है कि दिल्ली प्रशासन ने बिना लोगों से सम्पर्क किये यह फैसला अचानक ले लिया।