अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद शहर के सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने ऑपरेशन कर एक व्यक्ति के पेट से लोहे के नट बोल्ट, चाकू, नेल कटर समेत लगभग पांच किलोग्राम धातु का सामान निकाला है।
अस्पताल के अधीक्षक एम एम प्रभाकर ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त 28 साल के इस युवक को सांस लेने में तकलीफ के बाद चार दिन पहले मानसिक अस्पताल से भेजा गया था। जांच के बाद डाक्टरों ने उसकी श्वांस नली से पहले धातु का एक सामान निकाला।
बाद में उसने पेट दर्द की शिकायत शुरू कर दी तो ऑपरेशन कर उसके पेट से धातु की 452वस्तुयें निकाली गयी जिनमें चाकूए नेल.कटर और नट बोल्ट शामिल हैं। इन वस्तुओं का वजन कुल मिला कर लगभग पांच किलो था। उन्होंने बताया कि ऐसी चीजों को खाने अथवा निगलने की आदत एक विशेष प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों को होती है। वह भविष्य में फिर ऐसी चीजें न खायेए इसके लिए मानसिक इलाज जरूरी है।