नई दिल्ली, इन पेंशनरों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मोदी सरकार ने 2006 से पहले रिटायर केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में संशोधन किया है. ये वे पेंशनर हैं, जो 5वें वेतन आयोग में 6500-10500 रुपए पे स्केल के लिए तहत पेंशन पा रहे हैं. यह संशोधन 01 जनवरी 2016 से प्रभावी होगा.
भारत सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक इस संशोधन में पेंशनर के साथ परिवार पेंशन भी शामिल है. इसमें 4600 रुपए की ग्रेड पे को करस्पॉडिंग ग्रेड पे माना गया है. यह संशोधन उन पेंशनरों के लिए है, जो 5वें वेतन आयोग में रिटायर हुए हैं. संशोधित पेंशन 8345 रुपए होगी.
कार्मिक विभाग ने संशोधित पेंशन का कॉनकार्डेंस टेबल भी जारी किया है. टेबल नंबर 24 व 25 में बताया गया है कि छठे वेतनमान में पेंशन/फैमिली पेंशन के लिए निर्धारित ग्रेड पे 4200 रुपए थी. इसमें बढ़ोतरी की गई है. विभाग ने सभी मंत्रालयों/विभागों को निर्देश दिया है कि वे 1 जनवरी 2016 से इस संशोधन को अपने यहां लागू करें. यह पत्र वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद जारी किया गया है.