नई दिल्ली,भारतीय वायुसेना ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के ठिकानों पर बम बरसा कर लिया. मंगलवार तड़के हवाई हमले में 300 आतंकियों के मारे जाने की बात की जा रही है. इसके बाद से ही सीमा पर तनाव का माहौल है.
इस बीच भारतीय वायुसेना की खूब चर्चा भी है.आलम यह है कि पाकिस्तान में भी लोग गूगल पर IAF यानी Indian Air Force को जमकर सर्च कर रहे हैं. पाकिस्तान के लोगों ने अपने देश की वायुसेना के बारे में जानने के बजाए गूगल पर जाकर भारतीय वायुसेना के बारे में जानकारी इकट्ठा करने को ज्यादा तरजीह दी है.
गूगल ट्रेंड से प्राप्त हुए आंकड़ों की मानें तो बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी आवाम की ओर से इंडियन एयरफोर्स, पाकिस्तान एयरफोर्स, बालाकोट, सर्जिकल स्ट्राइक व एलओसी कीवर्ड्स में सबसे ज्यादा इंडियन एयरफोर्स सर्च किया गया.