पाकिस्तान से युद्ध के खतरे के मद्देनजर, एलओसी पर भारतीय सेना की तैनाती तेज
September 15, 2019
नई दिल्ली, पाकिस्तान के बढ़ते आक्रामक रुख और युद्ध के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खतरों के मद्देनजर, भारतीय सेना ने एलओसी (नियंत्रण
रेखा) पर अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी सरकार की ओर से लगातार भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की धमकियां दी जा रही हैं।
पाकिस्तान की ओर से युद्ध के इन्हीं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष खतरों और पाकिस्तान के आक्रामक रुख को देखते हुए भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा
(एलओसी) के पास अपनी तैनाती में और तेजी ला दी है।
शनिवार को सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने एलओसी पर पाकिस्तान से संभावित हमले के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की।
इससे पहले, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी नियंत्रण रेखा पर भारत की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए घाटी का दौरा किया था।
सितंबर के पहले हफ्ते में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से 30 किलोमीटर दूर एलओसी के पास अपने इलाके में एक ब्रिगेड के आकार की
सेना को स्थानांतरित कर दिया था, सेना ने खुफिया सूत्रों के हवाले से ये बताया था।
पाकिस्तान में पीओके के सामने बाग और कोटली सेक्टर में लगभग 2,000 की संख्या मे सैनिकों को रखा गया है।
पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को भी बढ़ाया है।
किस्तानी पीएम इमरान ने पिछले दिनों पीओके के मुजफ्फराबाद में जलसा किया और वहां भारत के खिलाफ युद्ध की धमकी दी है।
जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के एक दिन बाद इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए
भारत के साथ संभावित युद्ध की बात कही थी।
इमरान खान ने कहा, ‘भारत ने ऐसा करके पुलवामा जैसे और हमलों को न्योता दिया है।
#army #pakistan #vipinrawat 2019-09-15