जम्मू-कश्मीर में इस तारीख से शुरू होगा पंचायत उपचुनाव

जम्मू, जम्मू-कश्मीर की 12,500 से अधिक पंचायत सीटों पर उपचुनाव पांच से 20 मार्च तक आठ चरणों में संपन्न होंगे। केन्द्र शासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने आज यह जानकारी दी।

कुमार ने कहा कि चुनाव पांच मार्च से 20 मार्च के बीच होंगे। मतदान के लिये मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कुमार ने कहा कि उपचुनाव मतदान का पहला चरण 5 मार्च, दूसरा 7 मार्च, तीसरा 9 मार्च, चौथा 12 मार्च, पांचवा 14 मार्च, छठा 16 मार्च, सातवां 18 मार्च और आठवां 20 मार्च को होगा।

पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर, 2018 में संपन्न हुए थे। इस दौरान 22,214 पंच और 3459 सरपंच निर्वाचित हुए थे। चुनाव 33592 पंच और 4290 सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों में हुए थे। कई निर्वाचित प्रतिनिधियों के निधन और कई के इस्तीफे से पदों के रिक्त होने के कारण ये उपचुनाव कराए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button