Breaking News

आंशिक सूर्य ग्रहण दिखेगा, इन स्थानों से देख सकतें हैं आप?

नई दिल्ली, चेन्नई में रविवार को सुबह 10.22 बजे से लेकर दोपहर 1.41 बजे तक आंशिक सूर्यग्रहण देखने को मिलेगा।

तमिलनाडु विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र के सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के अन्य हिस्सों जैसे वेल्लोर और कोयम्बटूर में लोग कुछ मिनट पहले ग्रहण देख सकते हैं।

केंद्र ने महानगर में पूर्ण लॉकडाउन के कारण लोगों के लिए आंशिक सूर्य ग्रहण को देखने की कोई व्यवस्था नहीं की है।

केंद्र ने लोगों को आगाह किया है कि सूर्य को बिना किसी उपकरण के खुली आंखों से देखना असुरक्षित है क्योंकि इससे रेटिना प्रभावित हो सकती है और उपकरणों के माध्यम से ग्रहण देखने का तरीका सुरक्षित होगा।