Breaking News

स्वीडन के राजा और रानी ने देखा, जामा मस्जिद व लाल किला

नयी दिल्ली,  भारत के पांच दिवसीय दौरे पर आए स्वीडन के राजा कार्ल सोलहवें गुस्ताफ तथा

रानी सिल्विया सोमवार को जामा मस्जिद और लाल किला देखने गए ।

स्वीडन के दूतावास ने ट्वीट किया कि नायब इमाम सैयद शाबान बुखारी और इतिहासकार

सोहेल हाशमी उन्हें भारत में सबसे बड़ी मस्जिदों में एक जामा मस्जिद दिखाने ले गए।

बाद में शाही जोड़ा लाल किला घूमने गया और वहां पर उन्होंने करीब डेढ़ घंटे गुजारे।

राजा गुस्ताफ तीसरी बार भारत के दौरे पर आए हैं ।

 वह स्वीडन के उच्चस्तरीय कारोबारी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं ।