यूपी में बरसात से लोगों को उमस से मिली राहत, मौसम हुआ खुशनुमा

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत आस पास के जिलों में बुधवार की रात से लगातार हो रही बरसात से लोगों को उमस से राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया ।

हालांकि राज्य के कई इलाकों में मंगलवार को भी बरसात हुई । मौसम विभाग के अनुसार 25 सितम्बर तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है । बरसात से राजधानी में कई इलाकों में जलजमाव हो गया और लोगों को घरों में कैद रहना पड़ा ।

राजधानी के गोमतीनगर और इंदिरानगर के कई इलाकों में घुटने तक पानी जमा हो गया है । राजधानी में कल रात नौ बजे से शुरू हुई बरसात अभी भी जारी है । पुरवइया के झोंकों के साथ बरसात ने तापमान में भी कमी ला दी । दो दिनों में अधिकतम तापमान में आठ डिग्री से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी में तापमान 30 डिग्री के नीचे आया। यह सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम 29.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री दर्ज किया गया ।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज गुरुवार को भी पूरे दिन बारिश हो सकती है । बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button