Breaking News

उत्तर प्रदेश में 50 लाख की शराब बरामद, दो गिरफ्तार

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिला पुलिस ने कल ट्रक सवार दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 610 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की,जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहांगीराबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान बुलन्दशहर अनूपशहर मार्ग के पास ट्रक सवार दो तस्करों अजय कुमार और विकास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों के ट्रक से 50 लाख रूपये कीमत की 610 पेटी शराब, 02 तमंचे और कुछ कारतूस बरामद किए।

उन्होंने बताया कि बरामद शराब को गैर प्रांत से लाई गई है। गिरफ्तार आरोपी मेरठ के सरधना इलाके नाहली गांव के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है।