पैट्रोल और डीजल पर वेट बढ़ाने के विरोध में, राज्य के पैट्रोल पम्प रहेंगे बंद
October 19, 2019
बीकानेर, पैट्रोल और डीजल पर वेट बढ़ाने के विरोध में राज्य के पैट्रोल पम्प बंद रहेंगे।
राज्य सरकार द्वारा पैट्रोल और डीजल पर वेट बढ़ाने के विरोध में राजस्थान पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर
23 अक्टूबर को राज्य के पैट्रोल पम्प बंद रहेंगे।
बीकानेर जिला पेट्रोलियम पदार्थ विक्रेता संघ के सुरपत सिंह ने आज बताया कि सभी पेट्रोल पम्प यह सूचना ग्राहकों को देंगे
जिससे ग्राहकों को असुविधा न हो।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा वेट दरों में वृद्धि के कारण, राजस्थान में पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल.डीजल पांच से नौ रुपए
महंगा होने से जनता पर भार पड़ रहा है।
लिहाजा विरोध जताने के लिये 24 घंटे सभी पैट्रोल पम्प बंद करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने राजस्थान में एक समान विक्रय मूल्य किये जाने की भी मांग की।
# पेट्रोल के दाम #डीजल#petrol#deisal 2019-10-19